22 जिलों में आजादी का अमृत महोत्सव व गीता थीम के साथ गरिमामयी तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ आगाज

Spread the love

चंडीगढ़, 12 दिसंबर। हरियाणा के सभी 22 जिलों में आजादी का अमृत महोत्सव व गीता थीम के साथ गरिमामयी ढंग से तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज हुआ।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने आज भिवानी में और सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रेवाड़ी में हवन में पूर्णाहूति डालकर व गीता पूजन कर तीन दिवसीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया।
महोत्सव में अपना संदेश देते हुए जेपी दलाल ने कहा कि हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र की पावन भूमि पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिया गया गीता का उपदेश आज भी सार्थक है और भविष्य में भी रहेगा। गीता भारतीय संस्कृति का आधार और हमारे जीवन का सार है। गीता सभी समस्याओं का समाधान है। ऐेसे में हमें गीता के संदेश को जीवन में धारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गीता को जानना और उसके उपदेश को जीवन में धारण करना सबसे बड़ी आवश्कता है। उन्होंने कहा कि जब-जब इस धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब इस धरती पर भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लिया है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री दलाल ने सभी स्टॉलस का गहनता से अवलोकन किया और कहा कि इनमें हमारी प्राचीन व महान संस्कृति की झलक देखने को मिली है। महोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कृषि मंत्री ने गीता महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालों स्कूलों को प्रतिभागी बच्चों के लिए 11-11 हजार रुपये, चंदगी नाथ की बीन पार्टी को 51 हजार रुपये और केएम स्कूल के बच्चों के लिए 51 हजार रुपए की राशि देने का एलान किया।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर देश पर कुर्बान हुए अमर शहीदों की वीरांगनाओं व वीर सपूतों का सम्मान कर उन्हें सलाम किया। उन्होंने कहा कि आज भी रेवाड़ी जिला के असंख्य सैनिक देश सेवा में लगे हुए हैं। मंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पावन धरा पर यह आयोजन हमारी युवा शक्ति को सतमार्ग पर चलने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की नई प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आधारभूत ढांचागत विकास के साथ ही संस्कारों का समावेश हर वर्ग में कराने के लिए अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सैनिकों को पूरा मान सम्मान देना हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों,सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए देश और प्रदेश की सरकार कटिबद्ध हैं। सैनिकों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल ने शौर्य चक्र विजेता आनरेरी कैप्टन राममेहर सिंह और सोमवीर सिंह,सेना मैडल हवलदार निहाल सिंह और नायब सूबेदार स्वरूप चंद,नोसेना मेडल विजेता आनरेरी लेफ्टिनेंट राजेन्द्र सिंह और पीटी ऑफिसर अजय कुमार,सेना मेडल से सुशोभित हवलदार अजित सिंह और नायक ब्रह्म दत्त को शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया।
इस अवसर पर अमृत महोत्सव व गीता थीम पर आधारित महोत्सव में जहां प्रदर्शनी पूर्ण रूप से वीर सपूतों के शौर्यगाथा का मंचन कर रही थी वहीं सांस्कृतिक मंच पर आजादी अमृत महोत्सव के साथ ही गीता का सार गुंजायमान हुआ। गीता महोत्सव के पहले दिन हर आयु वर्ग के लोगों ने हरियाणा की शान की प्रतीक पगड़ी बंधवाकर गौरवांवित महसूस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *