चंडीगढ़, 4 मार्च । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘दा ट्रिब्यून’ के स्पैशल कोरस्पौडैंट जुपिन्दरजीत सिंह के पिता और ‘दा इंडियन ऐक्सप्रैस’ के असिस्टेंट एडीटर कंचन वासदेव के ससुर गुरमुख सिंह के देहांत पर दुख व्यक्त किया है।
पूर्व राष्ट्रीय वालीबाल कोच गुरमुख सिंह 77 वर्षों के थे जिन्होंने संक्षिप्त बीमारी के बाद आज शाम अपनी रिहायश पर आखिरी साँस ली। वह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ गये हैं।
एक शौक संदेश में मुख्यमंत्री ने शोकग्रस्त पारिवारिक सदस्यों और सगे-संबंधियों के साथ दिली हमदर्दी जाहिर करते हुये ईश्वर के आगे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और पीछे रहे पारिवारिक सदस्यों को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।
इसी दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी गुरमुख सिंह के देहांत पर परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर की।