लोकमार्ग फॉउंडेशन ने मानवाधिकार दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

Spread the love

सोनीपत, 12 दिसंबर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में 10 दिसंबर को समाजसेवी संस्था लोकमार्ग फॉउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स के निदेशक डॉक्टर राहुल रॉय ने बताया कि मानवाधिकार दिवस लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और शारीरिक अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सबके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है।
वर्ष 2021 मानवाधिकार दिवस की थीम समानता, असमानताओं को कम करना, मानव अधिकारों को और बेहतर करना है । इस वर्ष की थीम समानता और यूडीएचआर के अनुच्छेद-1 से संबंधित है- हर व्यक्ति स्वतंत्र, समान अधिकारों के साथ पैदा होते हैं। सन् 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने मानवाधिकारों के यूनिवर्सल डेक्लेरेशन को अपनाया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक तथा लोकमार्ग फॉउंडेशन की चेयरपर्सन शुचि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रख कर मानवाधिकारों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। यूनिवर्सल डेक्लेरेशन राष्ट्रीयता, निवास स्थान, लिंग, राष्ट्रीय या जातीय मूल, धर्म, भाषा, या किसी अन्य स्थिति के आधार पर भेदभाव के बिना हर जगह हर व्यक्ति के अधिकारों को सुनिश्चित करता है l
शुचि शर्मा ने परामर्शदाताओं का आह्वान किया कि छात्रों के शिक्षा के अधिकार , बाल अधिकार तथा महिला अधिकारों के बारे में जागरूकता अभियान चलाएं जिससे भारत विश्वगुरु बन सके ।
इस अवसर पर संस्था द्वारा कोरोना महामारी के दौरान छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को परामर्श संबंधी विशिष्ट सेवा देने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन से कॉउंसलरदोस्त समूह संस्थापक शिक्षक राजेश वशिष्ठ तथा सहसंयोजक जसप्रीत कौर समेत केवि चंडीमंदिर प्राचार्य जुगल किशोर, केवि हाईग्राउंड्स प्राचार्या शाम चावला, केवि बरकाकाना प्राचार्य उमेश कुमार, केवि मुंबई प्राचार्य डॉक्टर एकांत, केवि फोर्ट विलियम कोलकाता प्राचार्य कुमार ठाकुर, केवि वायुसेना आमला प्राचार्य मोहनलाल लोहार, केवि जनकपुरी प्राचार्या पूनम यादव, डॉक्टर मेधा उपाध्याय, डॉक्टर दीपेंद्र ठाकुर, दिनेश कुमार सोनी, पूनम कुमारी, राजश्री सिंह, डॉक्टर ऐमन हाशमी, अपर्णा रे, संगीता अरोड़ा, पायल गुप्ता, डॉक्टर प्रीति रैना, निधि सिंह, मुन्नवर ज़िक्रे, तृप्ति शर्मा, मनीषा खेत्रपाल, दिनेश कुमार सोनी, अशोक कुमार, रूपा सिधु, रवि अरोड़ा तथा सुरेश कुमार यादव को वर्ष 2021 के मानवाधिकार यौद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *