कपूरथला, 11 दिसंबर। जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी कपूरथला की ओर से शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला व सैशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरिंदर सिंह ग्रेवाल की अगुवाई में किया गया। जिसमें 1104 केसों का निपटारा कर 12 करोड़ से अधिक की राशि सैटल की गई। इस मौके जिला कचहरी परिसर कपूरथला में 11, सब डिवीजन फगवाड़ा में 4, सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में 2 व सब डिवीजन भुलत्थ में 1 बैंच गठित किया गया। नेशनल लोक अदालत में क्रिमीनल कंपाउंडेबल, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी केस, एमएसीटी केस, लेबर मेटर्स, बिजली व पानी के बिलों सबंधी मामले, विवाहिक मामले, लैंड एक्यूजिशन केस, सर्विंस मेटर्स, रेवन्यू केस व अन्य सिविल मेटर्स, रैंट, इंजक्शन सूट, स्पेसिफिक परफॉर्मेंस आदि के लंबित व प्री-लिटीगेटिव केस शामिल किए गए।
जिला व सैशन जज अमरिंदर सिंह ग्रेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में केस निपटाने से समय व धन दोनों की बचत होती है। इसके फैंसले के खिलाफ अपील किसी भी उच्च अदालत में नहीं लगाई जा सकती है और लोक अदालत के जरिए निपटाए गए केसों में दोनों पक्षों की जीत होती है। जिला व सैशन जज अमरिंदर सिंह ग्रेवाल व चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी महेश कुमार शर्मा ने अलग-अलग लोक अदालतों के बैंकों का निरीक्षण दौरान पक्षों के आपसी राजीनामें करवाने के प्रयत्न किए गए। वहीं उपस्थित पक्षों के लोगों ने अपने केसों के निपटारें राजीनामें के जरिए करवाने में रुची दिखाई।
नेशनल लोक अदालत दौरान उपस्थित लोगों में अपने केसों के निपटारें करवाने का काफी उत्साह देखा गया। नेशनल लोक अदालत में ज्यूडीशियल अदालतों द्वारा 3505 केस शामिल किए गए। जिनमें से 1104 केसों का निपटारा किया गया और लगभग 12 करोड़ 47 लाख 43 हजार 396 रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर सैटल की गई। कपूरथला में ज्यूडीशियल बैंचों की अध्यक्षता एडिशनल जिला व सैशन जज कपूरथला राजविंदर कौर, एडिशनल जिला व सैशन जज डा.राम कुमार सिंगला, एडिशनल जिला व सैशन जज जसपाल वर्मा, एडिशनल जिला व सैशन जज रमन कुमार, प्रिंसीपल जज फैमिली कोर्ट डा.गुरप्रीत कौर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मोनिका लांबा, चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट जसवीर सिंह, एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सुप्रीत कौर,सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रतीक गुप्ता, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मोनिका, स्थायी लोक अदालत (जन उपयोगी सेवाएं) चेयरमैन जसवीर सिंह कंग ने की। इन बैंचों में वरिष्ठ एडवोकेट सुरेश कालिया,बीएस बाजवा, मलकीत सिंह थिंद, सोहन सिंह सरगोधिया, मन्नू देव गौतम, बलबीर सिंह झंड, आरपीएस बावा, अमरीक सिंह, अनुज आनंद, संदीप सिंह, दर्शन सिंह भंडाल, पूजा नेगी, गुरमीत सिंह, अजय कुमार, बलबीर सिंह रथ, हमीश कुमार, विकास ठाकुर, दीप्ति मरवाहा एडवोकेट्स व एके भारद्वाज, डा.रणबीर कौशल, अनिल कुमार, संजीव अग्रवाल सोशल वर्करों ने बतौर मेंबर्ज भाग लिया।
जिला व सैशन जज अमरिंदर सिंह ग्रेवाल व चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी महेश कुमार शर्मा ने अलग-अलग लोक अदालतों के बैंकों का निरीक्षण दौरान पक्षों के आपसी राजीनामें करवाने के प्रयत्न किए गए। वहीं उपस्थित पक्षों के लोगों ने अपने केसों के निपटारें राजीनामें के जरिए करवाने में रुची दिखाई।