चंडीगढ़, 11 दिसंबर। श्रीमती रामसागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने शनिवार को ट्रस्ट की संयुक्त सचिव प्रिया शर्मा के जन्मदिन पर सेक्टर 47 में चंदन का पौधा लगाया। सोसायटी की महासचिव मीरा शर्मा ने बताया की हमारी सोसाइटी वर्षों से लगातार चंडीगढ़ ट्राईसिटी में पौधारोपण एवं उसके संरक्षण पर लगातार कार्य कर रही है। आज पौधारोपण मुहिम को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के साथ पौधे लगाओ का नाम दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं चेयरमैन राकेश शर्मा एवं पूरी टीम ने चंदन के पौधे लगाकर एक संदेश दिया कि जिस तरह बेटी एक घर से दूसरे शहर में जाकर खुशबू बिखेर दी है उसी तरह चंदन के पौधे अपने आसपास में खुशबू फैलाएगे। और लोगों से अपील की अपने परिवार के हर एक खुशी के अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसका संरक्षण करें।