चंडीगढ़, 11 दिसंबर। हरियाणा सिविल सचिवालय चतुर्थ श्रेणी संगठन द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस संबंध में संगठन द्वारा 7 दिसंबर, 2021 को बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया।
संगठन के प्रवक्ता ने नई कार्यकारिणी का विवरण देते हुए बताया कि सुरेन्द्र कुमार खाण्डा को प्रधान, करन सिंह को वरिष्ठ उप प्रधान और प्रीति को उप प्रधान बनाया गया है। इसी प्रकार, मदन लाल को महासचिव, मनोज पूनिया को वरिष्ठ सलाहकार, शिव कुमार को सहायक सलाहकार, मनीष देव को मुख्य खजाँची, ज्योति जांगड़ा को सहायक खजाँची, रवि कुमार को वरिष्ठ प्रेस सचिव, सरोज बाला को सहायक प्रेस सचिव, अनूप कुमार को ऑडिटर और लक्ष्मी को सहायक ऑडिटर बनाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अशोक कुमार, विशाल, कुलदीप कौर, राजरानी और जगन्नाथ को कार्यकारिणी का वरिष्ठ सदस्य तथा ज्योति को सदस्य बनाया गया है।