राष्ट्र सेवा में समर्पित मां भारती के सपूतों को कोटि-कोटि नमन करते हुए मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

कपूरथला, 11 दिसंबर। गत बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अफसरों की आकस्मिक मौत से पुरे देश सहित हेरिटेज सिटी में भी शोक छाया हुआ है। एनसीसी अधिकारिओ ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अफसरों श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए एनसीसी अधिकारिओ द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के कपूरथला में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में उपस्थित कर्नल विशाल उप्पल, कमांडिंग अफसर, 21 पंजाब बटालियन एनसीसी कपूरथला, प्रिंसिपल डा.तजिंदर पाल, एनसीसी अधिकारी श्रवण कुमार यादव, सूबेदार मेजर जरनैल सिंह, लेक्चरर हरसिमरत सिंह, बुद्धदेव माईति, कैडेट समीर,अमन बैन, शुभ माईति व अन्य कैडेट ने जनरल रावत की अकस्मात मृत्यु को सेना और देश के लिए बड़ी क्षति बताया। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर भारत माता के सच्चे सपूतो को कोटि कोटि नमन करते हुए मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कर्नल विशाल उप्पल ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।इस घटना से पूरा राष्ट्र मर्माहत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है। मां भारती ने ऐसे वीर सपूतों को अपने दामन में समेटे रखा है, ताकि इस पवित्र रत्नगर्भा भूमि पर इन जैसे अनेक वीर सपूत हमेशा जन्म लेते रहे। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने कहा कि देश मे पहली बार जल,थल व वायु सेना के लिए जनरल रावत को सीडीएस बनाया गया था। जिनके कुशल नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कई सफलताएं देश के नाम रहीं। उनके अकास्मिक निधन से पूरा देश नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। ईश्वर उनके परिवार को इस दु:ख को सहने की क्षमता दें। प्रिंसिपल डॉ. तजिंदर पाल ने कहा कि दूर दृष्टि और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए चर्चित जनरल रावत ने हमारी रक्षा क्षमताओं को हमेशा मजबूत किया और राष्ट्र सुरक्षा को सशक्त बनाने में हमेशा अपना अहम योगदान दिया। उन्हे देश की उत्कृष्ट सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *