आल इंडिया स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉई द्वारा भारतीय टीम का किया चयन

करनाल, 4 मार्च । आल इंडिया स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉई द्वारा इटली में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप के लिए करनाल के राइजिंग सन पब्लिक स्कूल मधुबन करनाल में राष्ट्रीय खेल चयन शिविर का आयोजन 3 मार्च को किया गयाI
जानकारी देते हुए आल इंडिया स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉई अध्यक्ष बंसी लाल ने बताया कि ट्रायल के दौरान चुने गए खिलाड़ियों को जून माह में इटली में होने वाले वर्ल्ड स्पोर्ट्स एंड गेम में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा I ट्रायल में जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना, गोवा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, केरल तथा तमिल नाडु के कंपनी, विभाग, व्यापार संगठन, संस्था, शैक्षिक संस्थाएं, केंद्रीय विद्यालय संगठन, समिति तथा सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया I
इस अवसर पर सिंचाई विभाग, करनाल के एक्सईएन अनिल सभरवाल मुख्यातिथि तथा प्रताप सिंह छोक्कर, टैक्सेशन अधिवक्ता पानीपत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I
अध्यक्ष बंसी लाल ने बताया कि गोल फेंक में, चक्का फेंक में, भाला फेंक में, लंबी कूद में, ऊँची कूद, तिहरी कूद में, हैमर थ्रो, 3 किलोमीटर चाल, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5 किलोमीटर दौड़, शतरंज, बास्केटबॉल, कुश्ती, जूडो, मिनिफूटबॉल, पैरा स्पोर्ट्स, डॉजबॉल, मिनिगोल्फ़, टेनिस तथा वॉलीबॉल में खिलाड़ियों का चयन किया गया I
केंद्रीय विद्यालय बिहोली के शिक्षक राजेश वशिष्ठ, कमलजीत सिंह, बंसी लाल, श्रीपाल बंसल, जसप्रीत कौर, सरला, प्रीतपाल सिंह दत्ता, उपदेश, बिट्टू, अनिल, विजय, किरण दलाल, पुनीत दत्ता तथा चरण सिंह आदि ने मुख्य रूप से चयन प्रक्रिया में भाग लिया I चयनित खिलाड़ियों की सूची ज़ारी कर वर्ल्ड स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *