जालंधर, 04 मार्च । सिख रेजिमेंटल सेंटर द्वारा सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए सेवारत, सेवानिवृत, विधवाओं, युद्धविधवाओं के बच्चों व सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के भाइयों के लिए 15 मार्च 2021 से रामगढ कैंट में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती यूनिट हेडक्वार्टर कोटे के तहत होगी।
भर्ती के लिए उम्मीदवार के 10 वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत व पूर्ण योग 45 प्रतिशत होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 171/2 से 21 वर्ष है।
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के पहाड़ी इलाकों, गढ़वाल और कुमाऊ (उत्तराखंड) के उम्मीदवारों का कद कम से कम 163 सें मी और भार 48 किलो और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (मेरठ और आगरा डिवीजन) के उम्मीदवारों का कद कम से कम 170 सेंमी और भार 50 किलो होना अनिवार्य हैI यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में पीआरओ डिफैंस जालंधर की गगनदीप कौर ने दी।