चंडीगढ़, 10 दिसम्बर। पंजाब सरकार ने नरेश धीगान को पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्ति के बाद नरेश धीगान ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने धीगान का मुँह मीठा करवाया। यह महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी देने के लिए धीगान ने डॉ. वेरका का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह समाज के दबे-कुलचे वर्गों की पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भावना से सेवा करेंगे।
इसी दौरान ही पंजाब सरकार ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर का भाग दास भारत को नॉन ऑफिशियल डायरैक्टर नियुक्त किया है।