जनरल बिपिन रावत को देश कभी नहीं भूल सकेगा: शिव सेना बाल ठाकरे

Spread the love

कपूरथला, 9 दिसंबर। शिव सेना बाल ठाकरे के नेताओ ने जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया और शिव सेना कार्यलय में एक शोक सभा आयोजित कर जनरल बिपिन रावत श्र्द्धांजलि देते हुए उनके द्वारा देश के लिए किये गए महान कार्यो को याद करते हुए उनको नमन किया गया।
शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया,जिला प्रधान दीपक मदान, यूथ विंग के जिला प्रधान संदीप पंडित ने रावत के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि देश को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा।शिव सैनिको ने जनरल रावत,उनकी पत्नी मधुलिका तथा अन्य लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।कालिया ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को देश कभी नहीं भूल सकेगा। जब भी आतंकियों को माकूल जवाब देने की बात आएगी तब तब उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाएगा। म्यांमार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर उरी हमले के बाद गुलाम कश्मीर में हुई सर्जिकल स्ट्राइक या फिर बालाकोट की एयर स्ट्राइक,सभी में उनकी बड़ी भूमिका रही। इस अवसर पर राजिंदर वर्मा,धरमिंदर काका,अविनाश शर्मा,योगेश सोनी, बलबीर डीसी,संजीव खन्ना,सचिन बहल,करन जंगी,संजय विग,दीपक विग आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *