चंडीगढ़, 6 दिसंबर। भाजपा की कार्यशैली ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर स्थानीय नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा । इसी कड़ी में सेक्टर 45सी स्थित रेजीडेट वैल्फेयर ऐसोसियेशन के अध्यक्ष कमल शर्मा ने भाजपा मे घर वापसी की। पार्टी कार्यालय कमलम में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व चंडीगढ़, पंजाब और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की मौजूदगी में कमल शर्मा सहित दर्जनों स्थानीय नेताओं को पार्टी में शामिल किया। कमल शर्मा मकान बचाओ सीमित के भी अध्यक्ष होने के साथ साथ सीनियर सिटिजंस सोसाईटी के चैयरमेन भी हैं। उनके साथ आरडब्लयूए के महासचिव विशाल शर्मा, सीनियर सिटिजंस ऐसोसियेशन, सेक्टर 45 के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पटियाल, आरडब्लयू के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट रमन शर्मा ने भी पार्टी में प्रवेश पाया।
पार्टी में कुछ मतभेद के चलते कमल कुछ दिन पहले भाजपा से विमुख हुये थे। पार्टी में शामिल होने के साथ ही कमल शर्मा को जिला सचिव की जिम्मेवारी भी दी गई है। पार्टी में शामिल होने में अन्य कार्यकर्ताओं में कैलाश रस्तोगी, हरीश चुटानी, एसी भाटिया, प्रदीप गोस्वामी, संजीव शर्मा, शोभा राम, पंचम चैधरी, आरएस चौधरी, कोमल चंद, सूरज कोहली, डीके शर्मा, बालकृष्ण मित्तल, डीएन तिवारी, रमन शर्मा आदि शामिल थे।