चंडीगढ़, 6 दिसंबर। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज लोक निर्माण विभाग में 20 नव -नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन सभी मुलाजिमों को तरस के आधार पर विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती किया गया है, जिनमें 2 क्लर्क, 17 चपड़ासी और एक चौकीदार शामिल हैं।
इस मौके पर नव-नियुक्त मुलाजिमों को संबोधन करते हुये श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि चाहे मृतक मुलाजिमों के नुकसान की भरपायी नहीं की जा सकती परन्तु सरकार ने मृतक मुलाजिमों के पारिवारिक सदस्यों को रेगुलर नियुक्तियों देकर उनको रोज़ी-रोटी का सम्मानजनक साधन मुहैया करवाने का अपना वायदा पूरा किया है। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि यह नव-नियुक्त कर्मचारी अपनी मेहनत और ईमानदारी से काम करके सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग ने मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों के आवेदन पर तेज़ी से कार्यवाही की है। इस मौके पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग विकास प्रताप, सी.ई. अरुण कुमार, सी.ई. परमज्योति अरोड़ा और सी.ई. ए.एस. बराड़ उपस्थित थे।