सीटीयू में किलोमीटर स्कीम में ली जा रही प्राइवेट बसों का करेंगे विरोध: कोआर्डिनेशन कमेटी

Spread the love

चंडीगढ़, 4 दिसंबर। कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी इंप्लाइज एण्ड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की कोर कमेटी की मीटिंग शनिवार को सेक्टर 25 में हुई। इस मीटिंग में अलग अलग विभागों की यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए। कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह और महासचिव राकेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोआर्डिनेशन कमेटी ने निजीकरण के खिलाफ संघर्ष कर रहे सीटीयू कर्मचारियों का पुरजोर समर्थन करने का फैसला किया है।
जारी एक विज्ञप्ति में प्रैस सचिव जसविंदर सिंह महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ के लोग सीटीयू बस सर्विस पर भरोसा रखते हैं और चंडीगढ़ के लोगों ने कभी भी प्राइवेट बसों की मांग नहीं की। नेताओं ने कहा कि यूटी प्रशासन के उच्च अधिकारी  प्राइवेट ठेकेदारों से किलोमीटर स्कीम पर बसें लेने में दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं जबकि केंद्र सरकार सीटीयू की कंडम बसों की जगह नई बसें खरीदने के लिए पहले ही 21 करोड़ रुपये का बजट सीटीयू को भेज चुकी है फिर भी अधिकारी किलोमीटर स्कीम अंतर्गत बसें चलाने के लिए बाजिदर हैं। हम मांग करते हैं कि प्राइवेट बसों को चलाने की प्रपोजल वापस ली जाए।
कोआर्डिनेशन कमेटी ने सेक्रेटरी हेल्थ से मांग की कि जीएमएसएच सेक्टर 16 से निकाले गए 178 एनएचएम कर्मचारियों को भी नौकरी पर तरुत बहाल किया जाए।
कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ ने यूटी प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर सीटीयू में किलोमीटर स्कीम पर बसें लेने का टेंडर रद ना किया और निकाले गए एनएचएम के कर्मचारियों को नौकरी पर बहाल नहीं किया गया तो कोआर्डिनेशन कमेटी सख्त एक्शन लेने को मजबूर होगी, जिस की जिम्मेवारी यूटी प्रशासन पर होगी।
आज की मीटिंग में इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन एमसी से दलजीत सिंह, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन से संतोष सिंह, रवि कुमार, एमसी होलटीकलचर एंप्लॉयज यूनियन से अनिल कुमार, यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ इंपलाइज यूनियन से रघुवीर सिंह, जझ संधू, सीटीयू कंडक्टर यूनियन से दविंदर सिंह, गुरमेल सिंह दारा, इलेकटरीकल वर्कमैन यूनियन से किशोरी लाल, पैक इंप्लाइज यूनियन से सुखवंत सिंह, जसबिंदर सिंह, स्पोर्ट डिपार्टमेंट इंप्लाइज यूनियन से मामराज और कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार आदि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *