चंडीगढ़, 3 दिसंबर। सेक्टर 26 के पॉलिटेक्निकल कॉलेज में महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा। दीपा दुबे नामांकन भरने के बाद बताया कि वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस पार्टी की तरफ से दीपा दुबे ने नामांकन भरा और दीपा दुबे ने कहा कि 12 नंबर वार्ड मेरा घर है क्योंकि मैं इसी वार्ड की बेटी हूं और इसी वार्ड की बहू हूं मेरे जन्म से लेकर मरण तक इसी बात से मेरा संबंध है अपने वार्ड के बुजुर्गों के लिए मेरा बुजुर्ग मेरे तत्व की मुहिम, वार्ड की बेटियों की शादियों के लिए सुविधा केंद्र फ्री करवाना, वेंडर्स जोन को सेक्टर 15 से कहीं और शिफ्ट करवाना, सब्जी मंडी की समस्या, मार्केट की समस्याएं, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड, बुजुर्गों के लिए वेदर डिस्पेंस योग का पूर्ण निर्माण करवाना, कूड़े से निजात दिलवाना, यह प्राथमिक कार्य रहेंगे।
दीपा दुबे ने नामांकन भरने के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का , वार्ड नंबर 12 के निवासियों का, अपने परिवार के सदस्यों का, मित्रों का और मीडिया के साथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया है ।