चण्डीगढ़, 2 दिसम्बर। फैड़रेषन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्कर चण्डीगढ़ का प्रतिनिधिमण्डल वीरवार को नगर निगम की कमिशनर अनिंदिता मित्रा से मिला तथा उन्हें कर्मचारियों की मांगो का ज्ञापन सौंपा। फैड़रेषन के प्रतिनिधिमंडल में प्रधान रघबीर चन्द, महासचिव गोपाल दत्त जोषी तथा संयुक्त सचिव हरकेष चन्द आदि शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने अपने मांगपत्र में 3 साल की नौकरी कर चुके हर किस्म के अस्थाई कर्मचारियों को पालिसी बनाकर पक्का करने, पक्का होने तक उन्हें पक्के कर्मचारियों के बराबर वेतन देने, खाली पोस्टें शीघ्र भरने, एम सी में गुलामी की प्रतीक स्मार्ट घड़ी बन्द करने, रिटायर हुए कर्मचारियों को शीघ्र पैंशन तथा रिटायरी लाभ देने, जैम पोर्टल के माध्यम से रखे आउटसोर्स कर्मचारियों का ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा शोषण बन्द करने, प्रमोशन के लिए जरूरी आईसीटी की शर्त फील्ड स्टाफ पर न लगाने, कर्मचारियों को औजार, सुरक्षा उपकरण, तेल साबुन, वर्दियां, गम बूट, बरसाती समय पर दिलाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। निगमायुक्त ने सभी मांगों पर चर्चा की तथा उन्हें गौर से सुनने के बाद उन्हें लागू करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष देने तथा पैंषन व नियमित करने के मुद्दों को प्रषासन से दुबारा उठाने का यकीन दिलाया। यहा जानकारी फैररेषन के महासचिव गोपाल दत्त जोषी ने जारी एक विज्ञप्ति में दी है।