कपूरथला, 1 दिसंबर। ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान ने बुधवार को कहा कि नए पंजाब की शुरुआत मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी तथा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रयासों से हो चुकी है। पिछले दिनों कांग्रेस सरकार ने जो सुविधाएं दीं और पंजाब के लिए रोडमैप तैयार किया है, उससे आम आदमी को फायदा हुआ है।
सलवान ने कहा कि पंजाब सरकार ने कांग्रेस की जनहित नीतियों को लागू करके आम लोगों का समर्थन जुटाया है। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री ने माइनिग पर रोक लगाई और दोगुनी पेंशन का लाभ दिया। इसके अलावा नए रोजगार के स्त्रोत खोलने का आश्वासन दिया है। इंडस्ट्री को सस्ती बिजली देकर पंजाब से बाहर गई इंडस्ट्री को वापस लाने का प्रयास किया है। पेट्रोल व डीजल के दाम घटाकर आम लोग सरकार की कार्यशैली से संतुष्ट हैं।सलवान ने कहा कि समाज के हर वर्ग को ऊपर उठाने का सफल प्रयास किया जा रहा है और उनको गरीबी और असमानता के दायरे से बाहर लाया जा रहा है। सरकार का पूरा प्रयास है कि वे राज्य के अन्य विकसित वर्गों के साथ कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़े और अपनी तरक्की के साथ ही राज्य की तरक्की में भी समुचित योगदान दें। सलवान ने कहा कि चन्नी सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि राज्य के गरीबों और सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए जो भी योजना बनाई जाए, उसका पूरा लाभ उस तक पहुंचे।बीते दौर में इन योजनाओं का एक बहुत थोड़ा हिस्सा ही लाभपात्री तक पहुंच पाता था, जिससे ना तो सरकार के जनकल्याण के लक्ष्य हासिल होते थे और ना ही गरीब आदमी को कोई मदद मिल पाती थी। स्मार्ट कार्ड से सरकार ने गरीब का हक गरीब को मिलना सुनिश्चित किया है।