कपूरथला, 30 नवंबर। कहते है कुछ कानून बने होते है तोड़ने के लिए कुछ ऐसा ही एहसास दिखाई दिया कपूरथला जिलाधीश के दफ्तर के बाहर जब सोमवार के दिन दफ्तरी कार्यकाल दौरान 200 से 250 लोगो को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री के पुत्र राणा इन्द्रप्रताप धरना देने पहुंच गए। मौके पर धरने के साथ साथ लाउड स्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया। वही जिलाधीश ने 23 नवंबर से 17 जनवरी 2022 तक धारा 144 लगा लगा रखी है। जिसके अंतर्गत 4 लोगों एक साथ इक्टठे नहीं हो सकते है परन्तू इन सब के वाबजूद भारी संख्या में लोगों ने इक्टठा होकर धरना पदर्शन किया। इन सब के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंगी, ना ही किसी पुलिस अधिकारी ने आ कर उन्हें रोका। जब लोगो से इस बारे पूछा तो उन्होंने कहा उन्हें तो बस में लाया गया और वह राणा इन्द्रप्रताप के कहने पर आए हैं।
वही जब धरने में आये कांग्रेस नेता राणा इन्द्रप्रताप सिंह से जब डीसी के आदेशो के बारे में पूछा तो पहले वह यह कहते रहे कि लोगो के हकों के लिए आये है बाद में उन्होंने कहा की उन्होंने डीसी के आदेशों के बारे में नहीं पता है। वही जब डीसी दीप्ति उपल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी भी धारा 144 लागू है। जब उनके दफ्तर के बाहर लगे धरने के बारे में पूछा तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।