आम आदमी पार्टी ने 26 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

आम आदमी पार्टी ने 26 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
Spread the love

चंडीगढ़, 29 नवंबर। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने नगर निगम चुनावों को लेकर सोमवार देर रात 26 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप छाबड़ा ने फेसबूक की एक कटींग शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
आम आदमी ने सबसे पहले 35 में से 26 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 1 से जसविंदर कौर, वार्ड 2 से सुखराज संधू, वार्ड 4 से सुमन अमित शर्मा, वार्ड 5 से अमनप्रीत कौशल, वार्ड 7 से सतीश कुमार, वार्ड 9 से वंदना यादव, वार्ड 10 से अवतार कौर, वार्ड 11 से ओंकार सिंह औलख, वार्ड 12 से संदीप दहिया, वार्ड 14 से कुलदीप कुक्की, वार्ड 15 से राम चंद्र यादव, वार्ड 16 से पूनम कुमारी, वार्ड 18 से तरुणा मेहता, वार्ड 19 से नेहा मुसावत, वार्ड 20 से राजेश चौधरी, वार्ड 21 से जसवीर सिंह लाडी, वार्ड 22 से अंजू कतयाल, वार्ड 23 से प्रेम लता, वार्ड 25 से योगेश ढींगरा, वार्ड 26 से कुलदीप दुलोहर, वार्ड 28 से गीता देवी, वार्ड 30 से विक्रम पंधेर, वार्ड 31 से लखविंदर सिंह बिल्लू, वार्ड 32 से साहिल मक्कड़, वार्ड 34 से हरजिंदर सिंह बाबा तथा वार्ड 35 से संदीप भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *