चण्डीगढ़, 29 नवम्बर। चण्डीगढ़ के बिजली कर्मियों ने सोमवार को यूटी पावरमैन यूनियन के आह्वान पर बिजली दफ्तर सेक्टर 17 के सामने विशाल रोष रैली व प्रर्दषन किया। रोष रैली का आहवान काफी लम्बे समय से पैन्डिग मांगों को लागू कराने तथा मांगो पर चण्डीगढ़ प्रषासन खासकर इन्जीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के नाकारातम्क रवैये के विरोध में किया गया।
रोष रैली को संम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोषी, वरिष्ठ उप प्रधान अमरीक सिंह, गुरमीत सिंह, दर्षन सिंह, सुखविन्दर सिंह, कष्मीर सिंह, रणजीत सिंह, मक्खन सिंह, पान सिंह, कुलविन्दर सिंह, स्वर्ण सिंह, राजेन्द्र कुमार, उजागर सिंह मोही व राजपाल आदि ने सम्बोधित करते हुए पंजाब के बिजली कर्मचारियों द्वारा 14 दिनो तक सामुहिक अवकाष लेकर रोष प्रर्दषन कर पे पैन्ड, ग्रेड पे को संषोधित कर संषोधित वेतनमान लागू कराने के लिए उन्हें शुभकामनायें दी तथा इस प्राप्ति को संघर्ष की जीत करार दिया तथा चण्डीगढ़ प्रषासन को इस फैसले को तुरन्त यूटी बिजली कर्मियों पर लागू करने की मांग की।
यूनियन के पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ प्रषासन विषेषकर इन्जीनियरिंग विभाग के सचिव, मुख्य अभियन्ता व बिजली विभाग के अधीक्षक अभियन्ता की कड़ी निन्दा करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी बिजली कर्मचारियों मी मांगों की लगातार अनदेखी कर रहे है। अधिकारियों ने पहले निजीकरण की आड़ लेकर भर्ती के प्रोसेस में चल रही पोस्टों को भरना बन्द कर दिया। अब सीधी भर्ती न होने की आड़ लेकर संषोधित पोस्टों के हिसाब से जो प्रमोषन की पोस्टें बनती हैं उन पर योग्य व 30-35 साल से पहली प्रमोषन की इन्तजार में बैठे कर्मचारियों की प्रमोषन भी रोक दी है जिस कारण कर्मचारी सारी नौकरी में एक भी प्रमोषन लिए बिना रिटायर हो रहे है जबकि प्रमोषन होने के बाद उन्हें प्रमोषन की इन्क्रीमेंट भी नहीं मिलती क्योंकि ये पहले ही उच्च कैटेगरी का वेतनमान ले रहे हैं।
वक्ताओं ने आगे कहा कि चण्डीगढ़ प्रषासन जैम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को ठेकेदारों के हाथों सीधा लूट करा रहे हैं। कहने को तो प्रषासन ठेकेदार बदलने पर कर्मचारियों की सर्विस जारी रखने तथा पैसे की मांग करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की बात करता है। लेकिन ठेकेदार पैसे न देने पर नौकरी से निकालने की सरेआम धमकी दे रहे हैं। अधिकारियों के सामने बात रखने पर वे लाचार बनकर सरेआम हो रही लूट पर हाथ खड़े कर पल्ला झाड़ लेते हैं। उन्होंने जैम पोर्टल के मार्फत भर्ती बन्द कर सभी कर्मचारियों को विभाग के अधीन कर शोषण खत्म करने की मांग की।
रोष रैली में डेपूटेषन पर आये अधिकारियों को शीघ्र रिपेट्रियेट कर यूटी के एस डी ओ अतिरिक्त एस डी ओ व जेईज को प्रमोट करने व अतिरिक्त चार्ज देने की मांग की क्योंकि प्रतिनियुक्ति पर आये अधिकारियों को विभाग तथा कर्मचारियों के हितों की कोई परवाह नहीं है उन्हें सिर्फ अपने आकाओं को खुष करने की चिन्ता है।
रैली में प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों की रोकी हुई प्रमोषन के आर्डर शीघ्र जारी नहीं किये और आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण बन्द नही किया तथा कर्मचारियों की अन्य मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो लड़ीवार रैली तथा धरनो का सिलसिला जारी रहेगा तथा शीघ्र सीधे संघर्ष का ऐलान किया जायेगा जिस कारण आम जनता को हाने वाली परेषानी के लिए विभाग के अधीक्षक अभियन्ता सहित उच्च अधिकारी जिम्मेवार होंगे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोषी ने दी।