चंडीगढ़, 26 नवंबर। राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय करसान चण्डीगढ द्वारा वीरवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से ललित व ऋषभ सहित उनकी टीम ने बच्चों को संविधान के बारे बताया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद भरत कुमार और गैर सरकारी संगठन युवा अनस्टोपएबल की ओर से डॉक्टर रामपाल ने भाग लिया।
स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र और स्थानीय पार्षद भरत ने विस्तार से संविधान और भारत रत्न बाबा साहब भीमराव डॉक्टर अंबेडकर के बारे में बताया। टी के इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संविधान दिवस पर कम्पनी के दो दर्जन के लगभग कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र, टीचर्स और स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर स्कूल के साइंस पार्क में पौधारोपण किया। पौधारोपण से पहले पर्यावरण और संविधान दिवस से सम्बन्धित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें दस से भी अधिक बालक और बालिकाओं को विशेष स्थान हासिल करने पर पुरस्कार प्रदान किए गये । संविधान दिवस पर स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने संविधान के संरक्षण की शपथ भी ली। मंच का संचालन शिक्षिका शालिनी ने किया। अन्त में डॉ. धर्मेन्द्र और स्कूल की शिक्षिका मैडम शालिनी ने आए हुए मेहमानों और बच्चों का धन्यवाद किया ।