चंडीगढ़, 26 नवंबर। संविधान दिवस के मौके पर अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार सामिति सदस्य, पंजाब, चंडीगढ़ लोकसभा प्रभारी दीपांशु शर्मा भारतीय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भारतियता की शपथ दिलवाई गई। दीपांशु ने कहा हम सभी को संविधान के बारे में जानना अति आवश्यक है और उसका पालन हर भारतीय को करना चाहिये। हम सभी को भारतियता की शपथ लेनी चाहिये की हम किसी भी भारतीय के साथ धर्म, भाषा, छेत्र, लिंग या रंग के आधार पर कोई भेदभाव नही करेंगे। समाज मे फैले किसी भी प्रकार के भेदभाव को सिर्फ भारतियता से ही समाप्त किया जा सकता है। भारतीय संविधान ही हमारे मजबूत लोकतंत्र की पहचान है, इस अवसर पर किसान आंदोलन को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में देश के किसानों के हौसले और हिम्मत के लिए उन्हें साधुवाद दिया और आंदोलन में शहीद हुये किसानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा सरकार से यह मांग की शहीद किसानों की याद में दिल्ली बोर्ड पर स्मारक बनाया जाये। कार्यक्रम मे पार्टी राष्ट्रीय महासचिव सतविंदर सिंह भारतीय, पंजाब सलाहकार समिति सदस्य सुरभि श्रीवास्तव भारतीय, रंजीत, अमन, शुभम, लविश आदि मौजूद रहे।