कपूरथला, 26 नवंबर। अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा द लाइफ हेल्पर्स कपूरथला के सहयोग से रविवार 28 नवंबर को को गुरुद्वारा साहिब अर्बन एस्टेट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. रंजीत राय, अध्यक्ष, अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी, अनुज आनंद, महासचिव, एडवोकेट और सचिन अरोड़ा, द लाइफ हेल्पर्स ने कहा कि रक्तदान एक बहुत ही नेक कार्य है। एक स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर कई लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन रक्तदान करने से व्यक्ति विभिन्न रोगों से बच जाता है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति इस शिविर में आकर रक्तदान करे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सिविल अस्पताल कपूरथला और कमल अस्पताल ब्लड सेंटर जालंधर की टीम रक्त एकत्रित करेगी। प्रत्येक रक्तदाता को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।