कपूरथला, 22 नवंबर। पाकिस्तान के पीएम को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के बिग ब्रदर वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा एनजीओ सेल के जिला प्रधान राजेश मनन ने कहा कि लगता है कि सिद्धू अपना दिमागी सालतुलन खो चुके है, जो अनब शनाब बोलते रहते है, जो इंसान अपने देश का सनमान नहीं देखता उसे किसी अछे डाक्टर से इलाज करवाना चाहिए, नहीं तो पाकिस्तान में चले जाना चाहिए।
सोमवार को आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए राजेश मनन ने कहा कि भारत के लिए इमरान खान आइएसआइ एवं पाकिस्तानी सेना के उस गठजोड़ का मोहरा हैं जो मुल्क में आतंकियों को भेजता है।उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू की पाकिस्तान परस्ती किसी से छिपी नहीं है। मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि जब उनके पाकिस्तानी भाई इमरान खान तालीबान से मिलकर अफगानिस्तान पर कब्जा करते हैं तो वहां से किस प्रकार हिंदुओं और सिखों को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ती है यह बात उनको याद रखनी चाहिए। उनके भाई इमरान खान जिस प्रकार जेहादियों को जम्मू कश्मीर भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीसीसी प्रमुख को तत्काल इमरान खान से भारत में आतंकवादियों को भेजने से रोकने की अपील करनी चाहिए। राजेश मनन ने आगे बताया कि सिद्धू, एक छोटे भाई की हैसियत से इमरान खान से भारत में ड्रग्स नहीं बेचने के लिए बोल सकते हैं। साथ ही राजेश मनन ने कहा कि मैं सिद्धू से अनुरोध करता हूं कि वह अपने बड़े भाई को भारत में ड्रग्स की बिक्री बंद करने के लिए कहें। उन्हें इमरान खान से भारत में दहशतगर्दो को भेजने से रोकने के लिए भी बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सिद्धू अपने बड़े भाई को इन अवैध एवं आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सफलतापूर्वक मना लेते हैं तो सभी इस बात से मंजूर होंगे कि इमरान खान सिद्धू के बड़े भाई हैं। सिद्धू ड्रग्स का मुद्दा उठाते हैं, पंजाब के युवाओं को यह ड्रग्स बर्बाद कर रही है। नवजोत सिद्धू अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उनसे कहें कि वह अपनी खुफिया एजेंसी को ऐसा करने से रोकें। राजेश मनन ने कहा कि यह सिद्धू का प्रथम बयान नहीं है। इससे पूर्व उन्होंने इमरान खान को मेरा यार, दिलदार कहा था। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा को गले लगाया था। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यग दत्त ऐरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शाम सुन्दर अगरवाल, जिला महामंत्री जगदीश शर्मा, मंडल प्रधान धर्मपाल महाजन,एससी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कपूरचंद थापर,सीनियर नेता राजेश सूरी, एनजीओ सेल के कमल प्रभाकर, बॉबी शर्मा आदि उपस्थित थे।