कपूरथला, 21 नवंबर। जिले में वोटरों को जागरूक करने व 18 साल उम्र के नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के मकसद के साथ ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर दफ्तर कपूरथला 2 के बूथ नंबर 71 और बूथ नंबर 72 के वोटरों के लिए जागरूकता विशेष कैंप लगाया गया। इस कैंप में वोट बनाने, वोट रद करने, वोट ट्रांसफर करने या वोटर विवरण में संशोधन करने के बारे में विस्तार के साथ जानकारी प्रदान की।
इस कैंप विशेष तौर पर पहुंचे सीनियर कांग्रसी नेता राजबीर सिंह बावा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का विशेष महत्व है और हमारी एक-एक वोट बेहद कीमती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें बिना किसी लालच या डर-भय से अपने मतदान का सही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 18 से 21 साल के वोटरों की वोट बनाना अनिवार्य है।इस संबंधी अलग-अलग माध्यमों के जरिए वोट बनाने की जानकारी दी गई।बूथ नंबर 71 नरिंदर सिंह बीएलओ,बूथ नंबर 72 बलजिंदर सिंह बीएलओ की तरफ से बताया गया कि चुनाव कमीशन की हिदायतो मुताबिक कैंपों दौरान प्राप्त होने वाले फार्म नंबर 6,7,8,(वह) आदि तुरंत आनलाइन किये जाते हैं और बीएलओ को भारतीय चयन कमीशन की तरफ से उपलब्ध करवाई गरुडा एप के द्वारा यह सभी काम ओर आसान और सरल होने साथ वोटर कार्ड में नाम जा रिश्तेदार के नाम के साथ सम्बन्धित होने वाली गलतियाँ न मात्र रह गई हैं।
राजबीर सिंह बावा ने लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने 18 साल की उम्र पूरी करने वाले हर व्यक्ति को वोट बनाने के लिए प्रेरित करते हुए योग्य उम्मीदवारों को वोटों संबंधी जरुरी फार्म भरकर दस्तावेज के जरिए वोट बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के लिए कहा। इस जागरूकता कैंप में 18 से 21 साल के नए वोटरों की वोट बनाने व वोट डालने की अहमियत बताते हुए उन्हें उत्साहित किया गया।जिन नौजवानों की उम्र एक जनवरी 2022 तक 18 साल की होगी,वह भी एक नवंबर से 30 नवंबर तक फार्म भर सकते हैं। कैंप में लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1950 संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि वोट बनाने या उसमें संशोधन करने या किसी प्रकार की शिकायत के लिए उक्त नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। हर बूथ के बाहर बीएलओ व सुपरवाइजर का नंबर अंकित है। जरुरत पड़ने पर उन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है। वोटर हेल्पलाइन एप या एनवीएसपी पोर्टल की सहायता से वोट बनाने के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह सारी प्रक्रिया लोकतंत्र को सुचारू रूप के साथ चलाने व मजबूत करने में सहायक सिद्ध होती है। इस अवसर पर मैनेजर खरेती लाल, योगेश सोनी, दीपक चावला, हरमोहन सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार, इंदरपाल मनचंदा, प्रकाश सिंह राजपूत, सुखविंदर हैप्पी आदि उपस्थित थे।