चंडीगढ़, 20 नवंबर। चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी लि.) के स्वतंत्र निदेशक का पद भार मिलने पर आज उनके निवास्थान पर जा कर यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। बधाई देने के लिए प्रधान सरदार बलविंदर सिंह, महासचिव डॉ.धर्मेन्द्र, उपप्रधान नरेश कोहली, संयुक्त सचिव सुशील कुमार चाहलिया और सलाहकार संजय मेनन पहुंचे। उनके साथ हुई मीटिंग में यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के रेट के मुद्दे पर भी चर्चा हुई जिस पर उन्होंने 05 अक्टूबर 2012 वाले पत्र को यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम से डीलिंक करवाने के लिए फिर से नये सिरे से प्रयास करने का आश्वासन दिया और शिष्टमंडल को कहा कि वो इस सम्बन्ध में एक संक्षिप्त नोट बनाकर दें ताकि केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह से बात की जा सके। मृतप्राय इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम को पुनर्जीवित करने के बाद आज फिर संजय टंडन के द्वारा प्रयास किये जाने का आश्वासन मिलने पर शिष्टमंडल ने संजय टंडन का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में सोसाइटी के महासचिव डॉ.धर्मेन्द्र ने दी।