पंजाब के मुद्दे एक-एक करके हल किये जाएंगे: चन्नी

Spread the love

ब्यास, 20 नवंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि पंजाब से सम्बन्धित सभी मुद्दों को एक-एक करके हल किया जायेगा और पंजाब सरकार का अगला लक्ष्य ‘केबल नैटवर्क’ है और इस सम्बन्ध में जल्द ही कार्रवाई नज़र आयेगी।
कल्याण कार्यों और योजनाओं के प्रति अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार ने अहम क्षेत्रों में ठोस फ़ैसले लिए हैं जिनमें मुख्य तौर पर बिजली, रेत और बजरी सस्ती करना, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें घटाना, बिजली दरों में कटौती करने सहित कई जन-हितैषी कदम शामिल हैं।
ब्यास में हलका विधायक स. संतोख सिंह भलाईपुर द्वारा करवाए जलसे को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा और बेअदबी के मामलों को भी पहल के आधार पर लिया जा रहा है ताकि असली दोषियों के विरद्ध जल्द कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
आम आदमी पार्टी और अकाली-भाजपा गठजोड़ पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने झूठे वादे करके पंजाबियों को गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुफ़्त बिजली देने का ‘आप’ का ऐलान सरासर झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा के राज में बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा सौर बिजली 17.38 रुपए में लेने के करार किये गए थे जोकि पंजाब सरकार द्वारा रद्द कर दिए गए हैं और अब बिजली 2.38 रुपए के हिसाब से ख़रीदी जायेगी। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के ऐसे फ़ैसले से करीब 1700 करोड़ रुपए सालाना इन लोगों को जाता था जोकि पंजाब के लोगों के साथ सरासर धोखा था। उन्होंने कहा कि केबल नैटवर्क के साथ-साथ बेअदबी के मामलों को पहल के आधार पर हल किया जा रहा है और जल्द ही ठोस कार्रवाई शुरू की जायेगी जिससे आम लोगों को राहत प्रदान की जा सके और असली दोषियों को पकड़ा जा सके।
तीन खेती कानूनों पर केंद्र सरकार पर बरसते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री ने काले कानूनों को वापस लेकर कुछ भी अलग काम नहीं किया बल्कि ऐसे काले कानूनों को लाने की ज़रूरत ही नहीं थी और इनको रद्द करने में अनावश्यक देरी की गई। किसानों ने आंदोलन के दौरान बहुत दुख झेले और इस संघर्ष में अपनी जान भी गंवाई। उन्होंने लोगों को इन पार्टियों के घिनौने मंसूबों के प्रति सतर्क रहने के लिए भी चेताया।
ब्यास, बाबा बकाला और आस-पास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को और बढ़ावा देने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि ब्यास में 10 करोड़ रुपए की लागत से एक आई.टी.आई. जल्द ही शुरू हो जायेगी। उन्होंने विधानसभा हलके की पंचायतों के लिए 10 करोड़ और नगर पंचायत बाबा बकाला साहिब के लिए 5 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने रईया के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए देने के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को रईया से डेरा बाबा नानक तक चौमार्गीय सड़क संपर्क के लिए ज़मीन अधिग्रहण करने के बदले वाजिब दर के साथ एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। बाबा बकाला और सथियाला मंडियों के लिए शैडों का ऐलान करने के अलावा इलाके में 10 किलोमीटर लम्बी सड़कें और उचित जगह पर स्टेडियम बनाने का ऐलान किया गया है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, तरसेम सिंह डी.सी., मार्केट कमेटियों के चेयरमैन बलकार सिंह, पिन्दरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह ढिल्लों और युवराज सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *