चुनाव के लिए पूर्व सैनिकों ने करी टिकट की मांग

Spread the love

चंडीगढ़, 19 नवंबर। चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में पूर्व सैनिकों की भागीदारी के ऊपर शुक्रवार को सेक्टर 47 डी में नेशनल एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा के निवास स्थान पर एक मीटिंग हुई। इसमें एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य राजमणि यादव, दिनेश महतो, रघुवीर सिंह, बैद्यनाथ झा, मनकेश्वर सिंह, नरेश शर्मा, आर के चन्देल, आर पुंडीर ने भाग लिया। आज कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि लिखित ज्ञापन सभी राजनीतिक दल प्रमुखों को देकर म्युनिसिपल  कॉर्पोरेशन चुनाव में टिकट की मांग की जाए। जिस वार्ड में पूर्व सैनिक को टिकट दिया जाएगा सारे पूर्व सैनिक एकजुट होकर उसके लिए तन, मन, धन से एकजुट होकर जिताएंगे।
राजमणि यादव ने कहा कि अभी तक चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में किसी भी राजनीतिक दल ने पूर्व सैनिकों को टिकट नहीं दिया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एडवोकेट दिनेश महतो ने चंडीगढ़ में पूर्व सैनिकों की संख्या के आधार पर टिकट देने की मांग की। राकेश शर्मा ने चंडीगढ़ के सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख से मिलने, संस्था की मांग को रखने के लिए एवं ज्ञापन देने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई एवं विश्वास प्रकट किया कि सभी राजनीतिक दल उनके सुझाव पर विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *