चंडीगढ़, 18 नवंबर। कोआरडीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एमसी इंपलाईज एण्ड वर्कर यूटी चंडीगढ़ ने डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपते हुए मांग की है कि अब जब यूटी मुलाजिमों का डीए (महगाई भता) 1.1.2021 से 32 % बड़ाया गया है तो उसी आधार पर आउट सोर्सेड वर्करों का डीसी रेट भी बिना देरी बढ़ाया जाए।
महासचिव राकेश कुमार ने जारी एक बयान में कहा कि यह बताना जरूरी है कि जब 1.4.2021. से लंब संब 7% की डीसी रेट मे बढ़ोतरी की थी तो एडीसी अध्यक्षता में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों से हुई तीनों मीटिंगो मे यह तय हुआ था कि जब रेगुलर मुलाजिमों का डीए बड़ेगा तो उसी आधार पर डीसी रेट्स में और बढ़ोतरी की जाएगी।
मजुदा महागाई के अकड़ो के हिसाब से डीसी रेट मे 18% की बढ़ोतरी बनती हैं। प्रशाशन ने 7% की बडोतरी पहले करदी है अब प्रशाशन को अपने वादे अनुसार 11% की होर बडोतरी बिना किसी देरी से करनी चाहिए।
कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार,पेट्रोन श्याम लाल घावरी तथा चेयरमैन अनिल कुमार ने कहा कि करोना काल में दिन रात काम करने वाले आउट सोर्सेड वर्करों के साथ प्रशाशन धोखा कर रहा है। अगर प्रशाशन ने तरुंत डीसी रेट्स में बड़ोतरी नही की तो मुलाजिमों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा । जिस की पूरी जुमेदारी प्रशाशन की होगी।