चंडीगढ़, 17 नवंबर। मंदीप बराड़ का शहर में बतौर डीसी बुधवार को आखिरी दिन था। इसलिए उनके किए कार्यों का आभार जताने के लिए चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के एक डेलिगेशन ने उनसे मुलाकात की। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू, प्रेसिडेंट कमल गुप्ता व जनरल सेक्रेटरी जतिंदर सिंह उपस्थित थे। जतिंदर सिंह ने कहा कि बराड़ ने डीसी रहते हुए शहर में काबिले तारीफ काम किया। उनके रहते चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन हुआ। उन्होंने कोरोना काल में भी चंडीगढ़ के लिए लोगों के लिए जो काम किए हैं, उसके लिए पूरा शहर हमेशा उन्हें याद रखेगा। लॉकडाउन के समय लोगों को जरूरतों को पूरा करने के लिए वे अपने दफ्तर में नहीं बैठे रहे बल्कि जमीन पर आकर लोगों की मदद की।
एस्टेट ऑफिस की डिजिटाइजेशन का काम भी काफी समय से रुका पड़ा था, जिसे बराड़ के कार्यकाल में ही पूरा किया गया। शहर में प्रॉपर्टी के मालिकों की भी लंबी समय से लंबित मांगों को पूरा किया गया। एस्टेट ऑफिस में तय समय में काम करवाने की पॉलिसी लाई गई जिससे हर काम बेहतर तरीके से हो रहा है। एसोसिएशन ने उम्मीद जाहिर की कि नए डीसी भी इसी पैटर्न को फॉलो करते हुए चंडीगढ़ की जनता के हितों में काम करते रहेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के मनप्रीत सिंह, सुनील कुमार व संजीव कुमार भी मौजूद रहे।