हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी का शिष्टमंडल गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम को लेकर मिला, सौंपा मांग पत्र

Spread the love

चंडीगढ़, 12 नवंबर। आज यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ का 21 सदस्यीय शिष्टमंडल सरदार बलविंदर सिंह और डॉ.धर्मेन्द्र के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को मिला और अपना मांग पत्र सौंपा। मन्त्री के साथ चण्डीगढ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद और महासचिव चन्द्र शेखर और केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री के ओ.एस.डी भी मौजूद रहे । शिष्टमंडल ने यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम को 05 अक्टूबर 2012 के पत्र से डीलिंक करके स्कीम के ब्रोशर में दिए गये रेट्स के तहत फ्लैट्स बनाकर देने की मांग की । शिष्टमंडल में बलविंदर सिंह, डॉ.धर्मेन्द्र, नरेश कोहली, रामप्रकाश शर्मा, रवीन्द्र कौशल, गुरुमख  सिंह, रणबीर मान, चरणजीत सिंह , राकेश कुमार, सुरिन्दर सिंह, रणजीत सिंह आदि कर्मचारी  शामिल थे । डॉ.धर्मेन्द्र ने केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री को कर्मचारियों की 13 साल से लम्बित यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम को जल्द से जल्द सिरे चढाने की बात की । डॉ.धर्मेन्द्र ने केन्द्रीय मन्त्री के सामने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि उनके साथी कर्मचारी लगातार रिटायर होते जा रहे हैं और बहुत से तो चण्डीगढ में अपने फ्लैट का सपना देखते देखते दुनिया से ही चले गये । जो कर्मचारी रिटायर हो गये हैं या रिटायर होने वाले हैं उनकी लोन लेने की कैपेस्टी भी कम हो रही है ।
सरदार बलविंदर सिंह और डॉ.धर्मेन्द्र ने केंद्रीय मन्त्री नित्यानंद राय से अनुरोध किया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 05 अक्टूबर 2012 को जारी पत्र को यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम पर लागू न किया जाए क्योंकि स्कीम तो 2008 में लांच की गई और पत्र 2012 में जारी हुआ जो 2008 की स्कीम पर लागू नहीं हो सकता । यही पत्र यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के विलम्ब का कारण बना हुआ है । इस 05 अक्टूबर 2012 के पत्र के कारण ही चण्डीगढ प्रशासन ने 2008 की बजाय 2016 के कलेक्टर रेट्स लगाकर और कैबिनेट नोट बनाकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया जिसे केन्द्रीय कैबिनेट ने 02 जनवरी 2019 को मन्जूर कर दिया । हालांकि रेट्स के मुद्दे पर कर्मचारी हाईकोर्ट चले गये और मामला उच्च न्यायालय में लम्बित है । केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री नित्यानंद राय ने शिष्टमंडल की बात को ध्यान से सुना और कहा कि आज ही उनकी चण्डीगढ प्रशासन के साथ चण्डीगढ के मुद्दों को लेकर बैठक होगी । उनका मुद्दा भी बैठक में रखा जाएगा और चण्डीगढ प्रशासन को सकारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे । मन्त्री जी ने अपने ओएसडी को यूटी इम्प्लाइज का मामला नोट करने को कहा ताकि मुद्दा चण्डीगढ प्रशासन के सामने रखा जा सके और प्रशासन को सकारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा सकें । शिष्टमंडल की बात ध्यान से सुनने और सकारात्मक कार्रवाई करने के आश्वासन पर कर्मचारियों के शिष्टमंडल ने माननीय केन्द्रीय गृह राज्यमन्त्री नित्यानंद राय जी का धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *