चंडीगढ़, 12 नवंबर। ग्राम दरिया में दुर्गा पूजा संघ समिति के पदाधिकारीगणो ने बनाए गए छठ घाट को विध्वित रूप सेसभी श्र्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया घाट पर गाँव के तक़रीबन सैकड़ो लोग बड़े ही श्रद्धा व पारम्परिक तरीक़े से पूजा करते है बीते कई वर्षों से सभी गाँव वासी मिल जुल कर आस्था के इस महापर्व को मनाते हैं इस दौरान मौजूद रहे रविंद्र शाह , सुनील कुमार गुप्ता , मुकेश उपाध्याए ,मनु सिंह ,अमित कुमार , शशि गुप्ता ,विलिश व अन्य सदस्यागण मौजूद थे।