कपूरथला, 6 नवंबर। इन दिनों थाना सिटी के
एसएचओ जो कि इस से पहले कई शहरों में बतौर एस एचओ तैनात रहे हैं जिनको केवल तीन महीने ही हुए हैं कपूरथला के थाना सिटी में बतौर एस एच ओ सेवा निभा रहे को लेकिन इनके आने से शहर में क्राइम बजट में भारी गिरावट आई है इन्होंने शराब माफिया,नशा तस्कर और शहर में गुड़ागर्दी करने वाले काफी बड़े मगरमच्छों को पकड़ कर सलाखों के पीछे फेंका है कई बार देखा जाता है कि कई पुलिस अधिकारी केवल अपनी डयुटी खानापूर्ति के लिए ही करते हैं लेकिन एस एच ओ गौरव धीर हर वक्त अपनी डयुटी पर तैनात रहते हैं अपने थाने का तो कार्य पूरी तरह संभालते ही है और साथ साथ रोजाना शहर में जगह जगह पूरी तरह चैकिंग अभियान भी चलते हैं हमारी मीडिया टीम द्वारा कई बार देखा गया है कि है एसएचओ गौरव धीर रात 12,12 और रात 1 बजे एक अपनी डयूटी पर थाना सिटी में तैनात रहते हैं और थाने में शिकायत देने आए लोगो को एक ही तराजू में तोल हर एक किसी की बड़े आराम से बात सुन कर तुरन्त इंसाफ दिलवाया जाता है जहाँ किसी भी व्यक्ति को किसी सिफारिश की जरूरत नही होती और हर व्यक्ति की आधी घंटी पर ही अपना फ़ोन उठाते है वही शहर निवासियों ने एसएचओ गौरव धीर की काफी प्रंशसा की है वही शिव सेना बाल ठाकरे के जिला युवा प्रधान संदीप पंडित ने कहा कि एसएचओ गौरव धीर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है उन्होंने कहा कि एसएचओ गौरव धीर बहुत अच्छे इंसान हैं वह हर किसी की बात सुनते हैं और हर इंसान को एक ही नजरिये से देखते हैं हर किसी की शिकायत कर तुंरत हल करवाते हैं वही सीनियर पत्रकार साहिल गुप्ता ने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी अगर पूरे देश मे हो जाए तो देश के हालात बिल्कुल ठीक हो जाए उन्होंने कहा कि एसएचओ गौरव धीर एक बहुत ही ईमानदार और बेदाग़ इंसान हैं ऐसे पुलिस अधिकारी को सभी शहर निवासियों का सलाम है।