चंडीगढ़, 5 नवम्बर। पंजाब के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. राज कुमर वेरका ने आज यहाँ बताया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत अब तक 1.50 लाख विद्यार्थियों को ‘फ्रीशिप कार्ड’ जारी कर दिए गए हैं और इस स्कीम के तहत आगे और विद्यार्थियों के आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला रखा जा रहा है।
डा. वेरका ने बताया कि एस.सी. विद्यार्थियों की दाखि़ले सम्बन्धी मुश्किलों को दूर करने के लिए ‘फ्रीशिप कार्ड’ स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत विद्यार्थियों के कार्ड बनने के बाद वह पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के तहत किसी भी शैक्षिक अदारे में दाखि़ले के लिये योग्य हो जाते हैं। इससे पहले पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के तहत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दाखि़ले के लिये कई तरह की मुश्किलें पेश आती थी। डा. वेरका के अनुसार इस विलक्षण स्कीम से विद्यार्थियों को पेश कठिनाईयों का काफ़ी हद तक निपटारा हो गया है।
इस दौरान ही डा. वेरका की हिदायतों पर सामाजिक न्याय विभाग ने अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप(2021 -22) के लिए डा. अम्बेडकर स्कालरशिप पोर्टल भी खोल दिया है। शैक्षिक अदारों को अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणी के योग्य विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप केस तैयार करके 30 नवंबर तक डा. अम्बेडकर स्कालरशिप पोर्टल पर भेजने के लिए कहा गया है। आवेदन मंज़ूर करने वाली अथारिटी 10 दिसंबर तक यह प्रस्ताव सैंकशनिंग अथारिटी को भेजेगी, जिसके लिए यह प्रस्ताव कल्याण विभाग को आन लाईन भेजने के लिए तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है।