चंडीगढ़, 5 नवंबर। एन.एच.एम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को 9वें दिन में प्रवेश कर गई। जिसमें सभी कर्मचारियों ने पहले जैसे जोश से भाग लिया ।
आज के रोष प्रदर्शन के दौरान समस्या समाधान टीम से क्रांति शुक्ला व कर्नल रणदेव के हस्तक्षेप से हेल्थ सेक्रेट्री यशपाल गर्ग से मुलाकात हुई ।
हैल्थ सेक्रेटरी सर ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज, चंडीगढ़ से मुलाकात की जाए और जो भी उनका फैसला होगा वह आगे मुझसे आकर मिलेंगे और एनएचएम की एक्जीक्यूटिव कमेटी के द्वारा फैसला लिया जाएगा ।
यशपाल सर द्वारा इस आश्वासन और सकारात्मक रवैया से कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिली और उम्मीद करते हैं कि डीएचएस भी कर्मचारियों की वर्षों की सेवा को देखते हुए उनके टर्मिनेशन ऑर्डर रद्द करवाएंगे । आज बिपिन शेर सिंह, चेयरमैन, ऑल कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी संघ रोष प्रदर्शन में भाग लिया । कर्मचारियों द्वारा रोष प्रदर्शन शनिवार और रविवार को भी सुबह 9:00 से 3:00 जारी रहेगा ।