चंडीगढ़, 1 नवंबर। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-20-डी में ग्रीन दीपावली मनाने के लिए बच्चों ने रंगोली, ड्राइंग, दीप, मोमबत्ती बना कर यह शपथ भी ली कि कोई भी स्टूडेंट या टीचर्स दीपावली पर जहरीले पटाखे नहीं चलाएगा और वातावरण को शुद्ध रखेगा। लोटस क्लब की इंचार्ज नीरज वर्मा की देखरेख में यह सारा प्रोग्राम हुआ। अमन मैडम और स्कूल की प्रिंसिपल पूजा सुरी ने भी सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वातावरण का पूरा ध्यान रखना है और वातावरण को खराब करने वाले पटाखे नहीं चलाने और अपने सभी साथियों को भी ग्रीन दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करना है।