देश की तरक्की के लिए जैविक खेती अपनाने की ओर ठोस कदम उठाए जाए, गऊ आयोग के चेयरमैन ने सरकारों से की अपील

Spread the love

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। पंजाब राज्य गऊ आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह किया है कि देश की तरक्की के लिए जैविक खेती अपनाने की ओर ठोस कदम उठाए जाने चाहिएं।
पटियाला में किसानों की बेहतरी के लिए किसान नेता स. कमलजीत सिंह पन्नू, प्रधान, किसान संघर्ष कमेटी पंजाब-कम-मेंबर संयुक्त किसान मोर्चा और भाई बलदेव सिंह सिरसा, प्रधान, बी.के.यू. सिरसा किसान मोर्चा के साथ औपचारिक बैठक के दौरान शर्मा ने जैविक खेती करने को अपनाने के लिए लम्बा विचार-विमर्श किया।
शर्मा ने बताया कि सीमावर्ती राज्य पंजाब का किसान सख़्त मेहनत के स्वरूप देश का पेट भर रहा है और इस धरती माँ के सपूत सेना में शामिल होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज़्यादा पैदावार के लिए ख़तरनाक कीटनाशकों के छिडक़ावों का प्रयोग करने से नित नई बीमारियाँ पैदा हो रही हैं, जिनसे निपटने के लिए जैविक खेती ही एकमात्र साधन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *