चंडीगढ़, 29 अक्टूबर। प्रथम आदि धर्म गुरु सारशब्दा चार वीरेश् विकल जी महाराज जी के जन्म दिवस के उपलक्ष मे सर्वोच्च निर्देशक आदि धर्म गुरु स्वामी चंद्रपाल अनार्य की उपस्थिति एवं राष्ट्रीय निर्देशक वीरोतम शिव कुमार बिड़ला, प्रमुख धर्मयज्ञ बालचंद, पंजाब प्रभारी वीरश्रेष्ठ सूरत, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव वीर मुकेश सिरसवान की उपस्थिति मे विशाल सत्संग समागम का आयोजन 28 अक्टूबर 2021 को भगवान वाल्मीकि मंदिर, सेक्टर 32 में प्रांतीय संगठन, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किया। इस मोके पर वाल्मीकि समाज के धर्म गुरु चंद्रपाल अनर्य की उपस्थिति में सोनिया दुग्गल ओर उसकी टीम ने भावाधस जोईन की। सत्संग में प्रांतीय कनविनर वीर वेद प्रकाश अटवाल, प्रांतीय सचिव सुभाष सूद, पहल सिंह बिड़ला, रणबीर, नरिंदर चौधरी, प्रेम पाल चौहान, सोनिया दुग्गल, सुमन, अजय, धीरज, सतबीर, इलम चंद उदेश्य पुहाल सहित भारी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।