कपूरथला, 29 अक्टूबर। गोकुल नगर ग्राम सैदो भुलाना सामने रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के निवासियों द्वारा शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में निर्मल एंक्लेव (कपूर कॉलोनी) के सीवरेज के गंदे पानी के बारे में भी चर्चा की गई जो अदालत के बंद करने के आदेशों के बावजूद घरों के पास अवैध रूप से खोदे गए तालाब में पाया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में निरवैर सिंह, अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह, राम किशोर, तरलोचन सिंह, हर सिंह, दर्शन सिंह टैगोर, राकेश कुमार, राम चंद्र, रंजीत सिंह, शंकर कुमार आदि ने कहा कि स्थानीय विधायक की मिलीभगत से 26 जनवरी को रूपिंदर कौर सरपंच बाबा दीप सिंह, हरमिंदर सिंह राजू (सरपंच का पति), जगतार सिंह कैसियर एवं गुरदीप सिंह, अध्यक्ष, निर्मल एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी व अन्य ने गोकुल नगर कॉलोनी के घरों के पास रातो-रात तालाब खोदकर गंदा पानी डालना शुरू कर दिया था। गोकुल नगर के निवासियों द्वारा अन्य कॉलोनियों के निवासियों के सहयोग से माननीय न्यायालय, कपूरथला में केस लड़ा गया था। लंबी सुनवाई के बाद माननीय न्यायालय ने 14 सितंबर 2021 को चारों आरोपियों को तत्काल तालाब में गंदा पानी डालने से रोकने का आदेश दिया है।
गोकल नगर के निवासियों ने बताया कि चारों आरोपियों से बार-बार गंदे पानी के बहाव को रोकने का अनुरोध किया गया। इसके बावजूद जब आरोपियों पानी डालना जारी रखा है तो पीड़ित परिवारों ने 7 अक्टूबर, 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), कपूरथला के पास एक आवेदन दायर किया। जिसमें उनसे माननीय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया था। लेकिन आज भी सत्ता के नशे में मस्त व क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक की सरपरस्ती के चलते तालाब में गंदे पानी के बहाव रोका नहीं गया।
पीड़ित लोगों ने कहा कि गंदे पानी की बदबू, मच्छरों, मक्खियों आदि के कारण उनका जीना दुभर हो चुका है। बच्चे और बड़े लोग बीमार हो रहे हैं। भूजल प्रदूषण का भय बना हुआ है। उप्र से डेंगू ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
लेकिन आरोपी, जिसका प्रतिनिधित्व बाबा दीप सिंह गांव की सरपंच और उनके पति कर रहे हैं। कानूनों का पालन करने के बजाय कानून और अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
गोकल कॉलोनी वासियों ने प्रेस के माध्यम से माननीय न्यायालय, मुख्यमंत्री पंजाब, डीजीपी पंजाब, राणा गुरजीत सिंह कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार आदि से सरपंच को तत्काल निलंबित करने और सभी दोषियों को भी कड़ी सजा देने की मांग की ताकि क्षेत्र के सभी लोगों को निरोगी स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
इस सम्बन्धी दूसरे पक्ष रूपिंदर कौर सरपंच बाबा दीप सिंह, हरमिंदर सिंह राजू (सरपंच का पति), जगतार सिंह कैसियर एवं गुरदीप सिंह, अध्यक्ष, निर्मल एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी के साथ वार्तालाप हुयी तो उन्होंने बताया की माननीय अदालत के आये फैसले के बाद अपील दायर की जा चुकी है अपील के फैसले के बाद जो भी निर्णय माननीय अदालत का आएगा वो ही माना जायेगा।