चंडीगढ़, 28 अक्टूबर। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले वीरवार को आउट सोर्सिंग वर्करों ने जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान यूटी सचिवालय में पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ प्रशासक अफसरों की मीटिंग ले रहे थे और सेक्रेट्रिएट के नीचे वर्कर नारेबाजी कर रहे थे।
इसी दौरान चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा ने कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों को बुला कर मीटिंग की तथा जानकारी दी की सेक्रेटरी इंजीनियरिंग से 327 वर्करों की सैलरी की अप्रूवल अभी करवा ली है। आउट सोर्सेड वर्करों की पिशले तीन महीने की रूकी हुई सैलरी को रिलीज करने को आज फाइनेंस सेक्रेटरी कम सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने हरी झंडी दे दी, इसके लिए तीन करोड़ रुपयों के फंड को भी अप्रूवल मिल गई है। रॉक गार्डन से निकले आउट सोर्सेड वर्करों को वापिस काम पर लेने तथा पेंडिंग सैलरी देने के नरदेश भी जारी किए गए। यूटी गेस्ट हाउस, हॉस्पिटल में काम कर रहे वर्करों का पेंडिंग वेतन दिवाली से पहले देने का निर्णय लिया गया।
चीफ इंजीनियर ने मीटिंग में मौजूद अधिकारियों को जोर देकर कहा कि वर्करों को दिवाली से पहले वेतन देना सुनिश्चित करे। जहा जे बताना जरूरी है कि आउट सोर्सेड वर्करों को दिवाली से पहले वेतन रिलीज करवाने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि मण्डल प्रधान सतिंदर सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार की अगुवाई मे माननीय सलाहकार प्रशासक धर्मपाल, फाइनेंस सेक्रेटरी तथा चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग को भी मिला था।
प्रशासन ने सभी विभागों को दिवाली से पहले वेतन देने को कहा है।
कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स को उम्मीद है विभागीय अधिकारी आउट सोर्सेड वर्करों को दिवाली मनाने की खुशी प्राप्त करने का अवसर जरूर देगे क्योंकि वेतन ना मिलने के कारण वर्कर दशहरा नहीं मना सके थे। आज की मीटिंग चीफ इंजीनियर सीबी ओझा के इलावा एसई इलेक्ट्रिकल रणजीत सिंह, एसई कंस्ट्रक्शन झिंगना के संगाडिया, एसई पब्लिक हेल्थ राजेश बंसल तथा सुप्रीटेंडेंट राकेश सुखीजा भी मौजूद थे।
कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार के अलावा, इलेक्ट्रिकल वर्कमेंन यूनियन के महासचिव वरिंदर बिष्ट, पब्लिक हेल्थ से सतपाल रोड से जोगिंदर तथा आउट सोर्सिंग वर्करों का प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।