चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ इकाई का नगर निगम चुनाव को लेकर जन संपर्क अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार को इंदिरा कॉलोनी में जन संपर्क अभियान चलाया गया जिसमें भारी संख्या में वालंटियर्स ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और आप में शामिल करवाया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन, सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, अध्यक्ष प्रेम गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम धवन, महासचिव विजयपाल सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।
नगर निगम चुनावों को लेकर जहां एक और वालंटियर्स में भारी जोश है वहीं शहर वासियों में आम आदमी पार्टी के प्रति खासा झुकाव और उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी के वालंटियर्स घर घर जाकर लोगों को पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल 11 गारंटियों की जानकारी दे रहे हैं, चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी इन गारंटियों के तहत सभी वादों को पूरा करेगी।
सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि लोग भाजपा की कारगुजारी से बेहद नाराज हैं। विकास की बात करने वाले भाजपा नेताओं ने चुनाव जीतने के बाद लोगों को सहूलते देने की बजाय पहले महंगाई और उसके बाद भारी भरकम टैक्स थोपकर उनके साथ वादाखिलाफी की है। वहीं अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से जनता की हितों की बात करती आई है और आगे भी जन कल्याण के कार्य करने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि आप सच्ची और ईमानदार लोगों को पार्टी है जिसका उद्देश्य विकास की राजनीति करना है। जिसका ताजा उदाहरण दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है जिसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है। चंडीगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर ही काम किए जाएंगे ताकि शहर को कागजी नहीं बल्कि वास्तव में स्मार्ट सिटी बनाया जा सके।