खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरने को मजबूर है बेघर गरीब, युवा कांग्रेस ने की अस्थायी नाइट शेल्टर बनाने की मांग की

खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरने को मजबूर है बेघर गरीब, युवा कांग्रेस ने की अस्थायी नाइट शेल्टर बनाने की मांग की
Spread the love

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। युवा कांग्रेस ने अस्थायी नाइट शेल्टर को लेकर भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम को आड़े हाथों लिया है। युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव व महासचिव विनायक बंगीआ ने कहा कि अधिकारियों की सुस्ती के कारण बेघर गरीब और मेहनतकश मजदूर वर्ग के लोग और पीजीआई, जीएमएसएच-16, जीएमसीएच-32 में साथ लगते कई प्रदेशों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आते हैं, लेकिन सर्दियों में मरीज के साथ आए तीमारदारों को खुले में रात गुजारना काफी मुश्किल होता है और मरीजों के तीमारदार आजकल रातें खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी वर्ग संवेदनहीन हो चुका है। जब पता है कि हर साल रैन बसेरों की जरूरत पड़ती है तो फिर अक्टूबर महीने में ही टेंडर प्रक्रिया व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *