चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। सेक्टर 43 चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर में पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने आने वाले छठ पूजन को मनाने के लिए सभी पदाधिकारी गण व सदस्यों सहित बैठक हुई। जिसमें पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से महापर्व छठ पूजा के सेक्टर 42 सन लेख पर होने वाले आयोजन का मुख्य संरक्षक एसएस प्रसाद पूर्व गृह सचिव हरियाणा को बनाया गया। बैठक में उनकी पत्नी रंजू प्रसाद भी मौजूद रहे। 10 नवंबर 2021 को हर साल की तरह बड़े धूमधाम से पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से छठ पूजन का आयोजन होगा। बैठक में मौजूद रहे अध्यक्ष डीके सिंह चेयरमैन राजेंद्र सिंह, भोला राय, यूके सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, राजीव गोविंदराव, डॉ विक्रम यादव, पप्पू शुक्ला, मुकेश राय, गुरुदेव यादव व अन्य सदस्य मौजूद रहे।