‘क्लीन इंडिया – स्वच्छ भारत’ विषय पर वेबिनार आयोजित

Spread the love

चंडीगढ़, 25 अक्तूबर। पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय प्रचार ब्यूरो ने सोमवार को ‘क्लीन इंडिया – स्वच्छ भारत’ विषय पर वेबिनार आयोजित किया। जिसमें भगवान दास, प्रखंड विकास अधिकारी, बरवाला, हिसार और जसबीर सिंह, सिटी टीम लीडर, नगर निगम, हिसार, वक्ता के तौर पर शामिल थे ।
एक दिलचस्प वार्तालाप में, भगवान दास, प्रखंड विकास अधिकारी, बरवाला, हिसार ने बताया कि किस प्रकार से खुले में शौचमुक्त व्यवहार को कायम रखने तथा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए, उन्होंने जिला हिसार की पंचायती राज संस्थाओं और ग्रामीण स्वच्छता समितियों के सहयोग से बरवाला ब्लॉक में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयासों का नेतृत्व किया है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ‘प्रभात फेरी’, वन टू वन मीट, जागरूकता कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसा करती आ रही है।
जसबीर सिंह, सिटी टीम लीडर, नगर निगम, हिसार ने विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक के बारे में बताया और बताया कि कैसे ये प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को खराब कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्लास्टिक को जलाने से डाइऑक्सिन, फ्यूरान, मर्करी और पॉलीक्लोरीनेटेड बाइफिनाइल, यानी बी.सी.पी जैसी जहरीली गैसें वातावरण में उत्पन्न होती हैं, जो वनस्पति, मानव और पशुओं के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करती हैं। इस प्रकार, उन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्लास्टिक कचरे के निपटान की इस पद्धति को छोड़ने और प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करने की अपील की।
वेबिनार के दौरान, हर्षित नारंग, अतिरिक्त निदेशक, पत्र सूचना कार्यालय, चंडीगढ़ ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सपना, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय प्रचार ब्युरो, चंडीगढ़ ने सत्र का संचालन किया और दौलत राम, प्रभारी, फील्ड आउटरीच ब्यूरो, हिसार ने वेबिनार में उपस्थित सभी को धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *