मंडियों में किसान हो रहे हैं परेशान: मंजू राणा

Spread the love

कपूरथला, 25 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी की और से जिले के सभी हलकों में सोमवार को मंडीओ का दौरा कर किसानो को आ रही परेशानिओं सबंधी जानकारी हासिल की। ऐसी कड़ी के तहत हैरिटेज सिटी कपूरथला में भी जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन, हलका इंचार्ज मंजू राणा ने दाना मंडी का दौरा कर किसानो को धान की खरीद में आ रही परेशानिओ के बारे में किसानों से जाना मौके पर ही मार्किट कमेटी के चेयरमैन अवतार सिंह औजला से मुलाकात कर किसानो को आ रही परेशानिओं से अवगत करवाकर उन्हें हल करने को कहा।
गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि अधिक नमी के नाम पर किसानों को अनाज मंडियों में परेशान किया जा रहा है।अगर धान की खरीद हो भी जाती है तो लिफ्टिंग और भुगतान यकीनी नहीं बनाया जा रहा। इसके चलते किसान वर्ग को मंडियों में परेशानी से निजात नहीं मिल रही। अनाज मंडी का दौरा करते मंजू राणा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान बहुत परेशान है। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला प्रधान शायर कंवर इक़बाल सिंह, सीनियर नेता गुरशरण सिंह कपूर, विकास मोमी, मंगल फुलेवाल, ब्लाक प्रधान मनिंदर सिंह, कमलदीप सिंह, कुलदीप जोहल, हरसिमरन सिंह हैरी, गौरव कंडा, करनैल सिंह, राजविंदर सिंह धन्ना, यशपाल आज़ाद, ब्लाक प्रधान जगजीत बिट्टू, सुखमिंदर सिंह थिंद, सोनू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *