करनाल, 2 मार्च । आल इंडिया स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉई द्वारा इटली में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्पोर्ट्स एंड गेम चैंपियनशिप के लिए करनाल के राइजिंग सन पब्लिक स्कूल मधुबन करनाल में राष्ट्रीय खेल चयन शिविर का आयोजन 3 मार्च को किया जा रहा है I जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए आल इंडिया स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉई अध्यक्ष बंसी लाल ने बताया कि ट्रायल के दौरान चुने गए खिलाड़ियों को जून माह में इटली में होने वाले वर्ल्ड स्पोर्ट्स एंड गेम में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा I ट्रायल में कंपनी, विभाग, व्यापार संगठन, संस्था, शैक्षिक संस्थाएं, संगठन, समिति और सरकारी कर्मचारी भाग ले सकते हैं I