कपूरथला, 23 अक्टूबर। भाजपा सोशल मिडिया व आईटी सेल के इंचार्ज संदीप वालिया ने कहा है कि मात्र नौ महीनों में सौ करोड लोगों का टीकाकरण होना भारत के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार, वैक्सीन निर्माताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और देश के सभी टीका लगवाने वाले नागरिकों के एकजुट प्रयास से ही यह संभव हुआ है, जिससे यह आत्मनिर्भर भारत की सच्ची सफलता की कहानी बन गई है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से जब पूरी दुनिया परेशान थी, ऐसे में पूरे विश्व ने आशंका जताई थी कि भारत में इस बीमारी से हालात भयावह हो जाएंगे। दुनियाभर के विशेषज्ञों ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की थी कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा कैसे कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सभी आशंकाओं को निराधार साबित करते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने अल्प समय में ही दो वैक्सीन बनाकर राष्ट्र को समर्पित करते हुए इतिहास रच दिया।
संदीप वालिया ने कहा 16 जनवरी से शुरू होकर कुल नौ महीने में ही एक अरब लोगों का टीकाकरण करने का कीर्तिमान भी हमारे डॉक्टरों ने बना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी आशंकाओं को निर्मूल करते हुए तेजी से क्षमता का विस्तार किया।पहले देश में पीपीई किटें नाममात्र के लिए बनती थीं, लेकिन आज पूरे देश की जरूरत पूरी हो रही है और निर्यात भी किया जा रहा है। पूरी दुनिया को कोरोना काल में दवाइयां भी भारत ने दीं। विश्व के कई देशों को कोरोना वैक्सीन भी दिया गया। हरेक अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्राथमिक तौर पर 60 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कर गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को भी वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल किया गया। जिसके बाद 18 साल से ऊपर के सभी पात्र लोगों को टीका लगाना शुरू किया गया। आज यह कीर्तिमान बनाकर मोदी ने साबित किया है कि सरकार आम जनता के सुख दुख में हर समय साथ है।