अंबाला, 23 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी की ओर से शनिवार को अंबाला शहर के जगाधरी गेट के पास हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसकी अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी की अम्बाला से राष्ट्रीय महिला सचिव एवं हरियाणा प्रभारी अर्चना रानी की। कार्यक्रम की अगुवाई जगाधरी से विपिन वर्मा ने हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने इकठ्ठे किया। इस मौके पर कई हिन्दू संगठनों ने भाग लिया।
अर्चना रानी ने बताया कि यह कार्यक्रम हिन्दू समाज को एकत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित किया है। आज कल जबरन धर्मांतरण के केसों में इजाफा हो रहा है जिसे हिन्दू समाज कभी भी सहन नहीं करेगा। हम आए हफ्ते इस धार्मिक कार्यक्रम के द्वारा हिन्दू समाज को संगठित रहने के लिए जागरूक कर रहे है ओर आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का भी वितरण किया गया।