चंडीगढ़, 21 अक्टूबर। आज कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ ने प्रशासक के सहकार धर्मपाल को विज्ञापन सौंप कर, आउट सोर्सड तथा डेली वेज वर्करों को दिवाली से पहले वेतन देने की मांग की है।
विज्ञापन में जे भी लिखा गया है कि जेम पोर्टल के ठेकेदार आउट सोर्सेड वर्करों का लगातार आर्थिक शोषण कर रहे हैं। तीन महीने की सैलरी पेंडिंग पड़ी है। दुसहरे का त्योहार लग गया है अब दिवाली भी आ गई है किंतु वेतन मिलने की अभी भी कोई आस नजर नहीं आ रही। इन लो पेड़ वर्करों के लिए अपने त्योहार मानना भी मुश्कल हो गया है। कोऑर्डिनेशन कमेटी को भरोसा है कि माननीय स्लाहकार इस पर सज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाएंगे।
जहा यह बताना जरूरी है कि कई मामलों मे प्रशासन ने फाइनेंशियल अप्रूवल नही दी जिस कारण भी वेतन नहीं मिल रहे। इस पर सख्ती से कारवाही करने की जरूरत है। वेतन की मांग को लेकर वर्कर्स कई दिनों से विरोध भी जता रहे हैं किंतु अधकररियो ने आंखे बंद कर रखी है।
ईस मौके पर कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन कर महासचिव वरिंदर बिष्ट, अवतार सिंह, दविंदर कुमार, बलविंदर सिंह समेत काफी मुलाजिम भी मजूद थे।