शेरां वालिये माँ तेरियां उडीकां…….प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी के भजनों पर झूमे भक्त

Spread the love

कपूरथला, 21 अक्टूबर। शेरां वालिये माँ तेरीयां उडीकां, तेरियां उडीकां दातिए, ओ मेला मईया दा, लगदा ए हर साल व लोकी नचदे ने, पाके झांजरां नाल..अज्ज नचणा मईआ दे नाल, अज्ज मैनूं नच्च लैण दे’, अज्ज है जगराता आदि भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। यह भक्तिमय कार्यक्रम हैरिटेज सिटी के श्री राम मंदिर में हुआ। श्री राम मंदिर कमेटी की ओर से मां भगवती का 14वां विशाल जागरण करवाया गया।जागरण में मां भगवती का सुंदर दरबार सजाया गया।
दरबार में श्री राम मंदिर कमेटी के प्रधान जतिंदर छाबड़ा की ओर से माता की ज्योत जलाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शहर विधायक व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने उनके पार्षद मनोज अरोड़ा हैप्पी, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान, नगर सुधर ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज भसीन, पार्षद नरिंदर मंसू, पार्षद संदीप सिंह, कांग्रसी नेता अनिल शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। माता के दरबार में सन्नी मखीजा की ओर से श्री गणेश वंदना के बाद मां की महिमा का गुणगान किया गया। समाप्ति पर भक्तों में मां को लगा भोग बांटा गया। इस मौके पर श्री राम मंदिर कमेटी के प्रधान जतिंदर छाबड़ा, दीपक छाबड़ा, ज्योति प्रकाश शर्मा ने गणमान्य व सहयोगी सज्जनों को माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर ज्योति प्रकाश शर्मा, विनोद लुंबा, सागर छाबड़ा, बलराम बावा गोपाल गर्ग, राकेश सदाना, रिंकू छाबड़ा, कपिल कुमार हनी, राकेश पोवार, दीपक मल्होत्रा, प्रदीप मल्होत्रा, कर्ण अरोड़ा, प्रिंस शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित, यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत, आम आदमी पार्टी की हलका इंचार्ज मंजू राणा, जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन, शायर कँवर इक़बाल सिंह, अकाली दल के हल्का इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन वालिया, अकाली नेता अजय बबला, भगवन वाल्मीकि नौजवान सभा के जिला प्रधान कोमल सहोता गागा, वंश छाबड़ा, संजय शर्मा, सुमित कपूर, जगतार सिंह झीता, दीपक मरवाहा, आनंद यादव, राजकुमार अरोड़ा, बजरंगी, विजय ग्रोवर, रमेश बजाज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *